Thursday, September 20, 2018

Current affairs of 20 september 2018

20 september 2018 current affairs SSS,BANK& All Exam

Q.1एशिया की सबसे उच्चतम ज्वालामुखीय चोटी कौन सी है?

1.माउंट फुजी

2.माउंट दमावंद

3.माउंट ब्रोमो

4.माउंट ताकाओ

Q.2सूडान के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

1.हसन सालेह

2.उमर अल-बशीर

3.मौजाज़ मौसा अब्दल्लाह

4.सादिक अल महदी

Q.3 पूर्व एशियाई खेलों के चैंपियन गणपतराव अंडलकार किस खेल से जुड़े थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

1.बैडमिंटन

2.मुक्केबाजी

3.टेनिस

4.कुश्ती

Q4)विश्व की पहली हाइड्रोजन संचालित यात्री ट्रेन किस देश में शुरू की गयी?

1.स्पेन

2.जर्मनी

3.चीन

4.रूस

Q.5 भारत ने किस देश के साथ समुद्री सहयोग, पर्यटन और  प्रशिक्षण के क्षेत्र में तीन समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर  किए?

1.सर्बिआ

2.माल्टा

3.चेक गणतंत्र

4.फ्रांस

Q.6 केंट आरओ अपना दूसरा औद्योगिक संयंत्र किस शहर में लगाएगा?

1.लखनऊ

2.पुणे

3.नॉएडा

4.सूरत

Q.7 कौन सा राज्य डायल एफआईआर  योजना शुरू करेगा?

1.मध्य प्रदेश

2.हरियाणा

3.गुजरात

4.उत्तर प्रदेश

Q.8 भारत का पहल जेंडर न्यूट्रल हॉस्टल किस शहर में खुला है?

1.दिल्ली

2.मुंबई

3.बेंगलुरु

4.गुरुग्राम

Q.9 हाल ही में बांग्लादेश ने किस देश को अपना  चिट्टागोंग और मोंगला बंदरगाह इस्तेमाल करने  की स्वीकृति दी है?

1.श्रीलंका

2.म्यांमार

3.भारत

4.चीन

Q.10 2022 में एशियाई पैरालीम्पिक खेलों का चौथा संस्करण चीन का कौन सा शहर आयोजित करेगा?

1.बीजिंग

2.गुआंगज़ौ

3.हांग्जो

4.शंघाई

Q.11 कनाडा की कौन सी कंपनी ईस्ट वेस्ट पाइपलाइन  लिमिटेड Reliance Gas Transportation Infrastructure Ltd को 14,000 करोड़ में खरीदेगी?

1.ब्रूकफील्ड

2.ईगल

3.जे.पी.मौरगन

4.एलियांज

Q.12 उमियम झील, जिसे बारापानी झील के नाम से भी जाना जाता है, किस राज्य में स्थित है?

1.त्रिपुरा

2.उत्तराखंड

3.मेघालय

4.मणिपुर

Q.13 मालवा पठार निम्नलिखित राज्य का का हिस्सा नहीं है?

1.राजस्थान

2.गुजरात

3.महाराष्ट्र

4. मध्य प्रदेश

Q.14  डॉलागोबिंदा प्रधान का हाल ही में निधन हो गया, यह कौन थे?

1.खिलाड़ी

2.पत्रकार

3.राजनेता

4.कवी

Q.15 बिग बास्केट किस ऑनलाइन किराना कंपनी के साथ संभावित विलय करेगी ?

1.रिलायंस फ्रेश

2.ग्रोफर्स

3.अमेज़न पैंट्री

4.बाजार कार्ट

Q.16 कौन सी ई वाणिज्य कंपनी ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत की है?

1.अमेज़न

2.फ्लिपकार्ट

3.रिलायंस

4.एयरटेल

Q.17 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार – देश का सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए विराट कोहली के साथ किस एक और खिलाड़ी के नाम का प्रस्ताव भेजा गया है ?

1.पी वी सिंधु

2.साइना नेहवाल

3.मैरी कॉम

4.मीराबाई चानू

Q.18  केंद्र ने भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और किस बैंक के विलय का प्रस्ताव रखा है?

1.कैनरा बैंक

2.सिंडिकेट बैंक

3.विजया बैंक

4.पंजाब और सिंध बैंक

Q.19 आजादी के बाद पहली भारतीय महिला आईएएस अधिकारी का हाल ही में निधन हुआ, इनका नाम क्या था?

1.अरुणा सुंदरराजन

2.बी चंद्रकला

3.मुगधा सिन्हा

4.अन्ना राजम मल्होत्रा

Q.20 भारतीय स्टेट बैंक ने किसे अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है?

1.प्रशांत कुमार

2.अंशुला कांत

3.विकाश भूषण

4.नविन मिश्रा

Q.21 जापान ओपन 2018 का महिला एकल का किताब किसने जीता?

1.नोज़ोमी ओकुहारा

2.युकी फुकुशिमा

3.सयाका हिरोटा

4.कैरोलिना मैरिन

Q.22  एम्मी पुरस्कार 2018 में बेस्ट ड्रामा का पुरस्कार किसे मिला ?

1.सेवन सेकण्ड्स

2.गेम्स ऑफ़ थ्रोन्स

3.द अमेरिकन्स

4.द क्राउन

Q.23 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की एक रिपोर्ट के  अनुसार किस वर्ष तक 12 प्रमुख उद्योग क्षेत्र में मशीन 52% से अधिक मानव कार्य पर कब्ज़ा कर लेगी?

1.2040

2.2030

3.2025

4.2035

All Answer
Q1-2  ,Q2-3 , Q3-4, Q4-2, Q5-2,

Q6-3,Q7-4, Q8-2,Q9-3, Q10-3,

 Q11-1, Q12-3, Q13-3, Q14-3,

Q15-2,Q16-2, Q17-4, Q18-3,

Q19-4, Q20-1, Q21-4,

 Q22-2 ,Q23-3

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home