Monday, October 29, 2018

ये है Tata Harrier SUV का आधिकारिक प्रदर्शन

ये है Tata Harrier SUV का आधिकारिक प्रदर्शन 

Tata Motors ने घोषणा की है कि Harrier SUV को दिसम्बर 2018 के पहले हफ्ते में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा. इसका मतलब ये भी है की आने वाले कुछ दिनों में Tata Harrier की तस्वीरें लीक हो सकती हैं. ऐसा हर बड़े कार/मोटरसाइकिल के लॉन्च से पहले होता ही है. Harrier के लिए चौकस रहें।।


Tata Harrier इस ऑटो निर्माता की वो पहली गाड़ी है जिसमें OMEGA प्लेटफार्म का इस्तेमाल होगा वही प्लेटफार्म हिसे Land Rover के D8 प्लेटफार्म से लिया गया है. दूसरे शब्दों में कहें तो Tata Harrier के कस्टमर्स को Land Rover Discovery Sport प्लेटफार्म का भरतीय संस्करण मिलेगा.
जहां Tata Harrier के OMEGA प्लेटफार्म में Land Rover D8 प्लेटफार्म के महंगे एल्युमीनियम पार्ट्स की जगह स्टील पार्ट्स होंगे, Tata Motors इस बात का बखान कर रही है की D8 प्लेटफार्म की बाकी चीज़ें बरकरार रखी गयी हैं. इससे Harrier SUV को बेस्ट इन क्लास राइडिंग और हैंडलिंग परफॉरमेंस मिलेगा।।
Harrier भारत में Tata Motors की नयी फ्लैगशिप होगी और ये कीमत और पोजीशन के मामले में Hexa के ऊपर होगी. इसकी कीमत 15 लाख रूपए से थोड़े कम से शुरू हो सकती है और लीक भी इसी और इशारा करते हैं. इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 20 लाख रूपए से थोड़ा कम होने की उम्मीद है।।
शुरुआत में Tata Harrier सिर्फ डीजल वर्शन में आएगी और इसमें Jeep Compass वाला ही इंजन और मैन्युअल गियरबॉक्स होगा. लेकिन, Compass के 170 बीएचपी-350 एनएम ट्यूनिंग के इतर, इसका इंजन 140 बीएचपी-320 एनएम उत्पन्न करेगा. Tata Motors ने नए इंजन को Kyrotec 2.0 का नाम दिया है, और इस इंजन का मुख्य फीचर होगा इसका मल्टी-ड्राइव मोड. इस इंजन में एक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड होगा वहीँ Hyundai से लिया गया टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल होगा।।
Tata Harrier में फ्रंट और ऑल व्हील ड्राइव दोनों मोड उपलब्ध होंगे. लेकिन, इसमें लो रेंज मोड नहीं होगा. Harrier को कंपनी एक ऑफ-रोडिंग गाड़ी के बजाय रोड-परस्त मोनोकॉक SUV के तौर पर पेश करेगी जो हल्की-फुल्की ऑफ-रोडिंग हैंडल कर सकता है. Harrier एक 5-सीटर गाड़ी होगी और इसका इंटीरियर स्पेस बेस्ट इन क्लास होगा. चूंकि ये नयी SUV मार्केट में Tata Motors की फ्लैगशिप गाड़ी होगी, इसमें ढेर सारे फीचर्स के आने की उम्मीद है।।

Labels:

Thursday, October 18, 2018

The vulture and the little girl by kevin carter

*यह_तस्वीर_याद_है_आपको ?*
....
......
इसे नाम दिया गया था
*"The vulture and the little girl "*

इस तस्वीर में एक गिद्ध भूख से मर रही एक छोटी लड़की के मरने का इंतज़ार कर रहा है । 
*इसे एक साउथ अफ्रीकन फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर ने 1993 में सूडान के अकाल के समय खींचा था और इसके लिए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।*

लेकिन कार्टर इस सम्मान का आनंद कुछ ही दिन उठा पाए क्योंकि कुछ महीनों बाद 33 वर्ष की आयु में उन्होंने अवसाद से आत्महत्या कर ली ।
क्या हुआ?

दरअसल जब वे इस सम्मान का जश्न मना रहे थे तो सारी दुनिया में प्रमुख चैनल और नेटवर्क पर इसकी चर्चा हो रही थी ।

उनका अवसाद तब शुरू हुआ जब एक 'फोन इंटरव्यू' के दौरान किसी ने पूछा कि उस लड़की का क्या हुआ?
कार्टर ने कहा कि वह देखने के लिए रुके नहीं क्यों कि उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी ।

*इस पर उस व्यक्ति ने कहा,* 
*"मैं आपको बता रहा हूँ कि उस दिन वहां दो गिद्ध थे, जिसमें एक के हाथ में कैमरा था !!!"*

इस कथन के भाव ने कार्टर को इतना विचलित कर दिया कि वे अवसाद में चले गये और अंत में आत्महत्या कर ली ।

किसी भी स्थिति में कुछ हासिल करने से पहले मानवता आनी ही चाहिए ।

कार्टर आज जीवित होते अगर वे उस बच्ची को उठा कर यूनाईटेड नेशन्स के फीडिंग सेंटर तक पहुँचा देते जहाँ पहुँचने की वह कोशिश कर रही थी ।

*ये एक संदेश है मानवता के नाम, इंसानियत के नाम कि अपने घमंड ओर प्रसिद्धि के फेर मे इंसान भूल जाता है सब कुछ, भूलना पर ये मत भूलना कि हम भी इंसान है अच्छा और बुरा समय कहकर नही आता कष्ट अपने अपने कर्म के अनुसार जो ईश्वर ने लिखे है सबको भोगने है ।।*
*जिंदा रखे अपनी मानवता अपनी इंसानियत अपना जमीर*
*पैसा बहुत बडी चीज नही है आज आपका है कल किसी ओर का होगा प्रसिद्धि आज आपकी है कल किसी ओर की होगी।*

*जिस समाज मे जन्म लिया है उसके प्रति जो आपका धर्म है वो जरूर निभाए।*

Labels:

Tuesday, October 16, 2018

होंगे भेजे गए मैसेज! हुआ बड़ा बदलाव ये कदम उन यूजर्स को ध्यान में रख कर उठाया है, जो रिवोक मैसेज का गलत फायदा उठाकर हफ्तों, महीने और सालों पहले भेजे गए मैसेज को डिलीट करते हैं

होंगे भेजे गए मैसेज! हुआ बड़ा बदलाव

ये कदम उन यूजर्स को ध्यान में रख कर उठाया है, जो रिवोक मैसेज का गलत फायदा उठाकर हफ्तों, महीने और सालों पहले भेजे गए मैसेज को डिलीट करते हैं


वॉट्सऐप का सबसे पॉपुलर फीचर ‘Delete for Everyone’ में एक नया अपडेट आया है. इस फीचर में सेंडर भेजे गए मैसेज को 1 घंटे, 8 मिनट 16 सेकेंड के अंदर डिलीट कर सकता है, जिसके बाद सेंडर और रिसीवर दोनों के फोन से Message डिलीट हो जाते हैं. नए अपडेट में वॉट्सऐप ने Recipient limit में बदलाव किया है.Recipient limit को अपडेट करने का मतलब है कि अगर आप किसी को भेजा गया मैसेज डिलीट करते हैं, लेकिन यूजर को आपके वापस लिए गए मैसेज की रिक्वेस्ट 13 घंटे 8 मिनट 16 सेकेंड तक नहीं मिलती है, तो ये मैसेज डिलीट नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर हो सकता है कि आपने जिस यूज़र से मैसेज डिलीट किया है, उसका फोन बंद हो तो ऐसे में यूज़र के पास से मैसेज डिलीट नहीं होगा.WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक कंपनी ने ये कदम उन यूजर्स को ध्यान में रख कर उठाया है, जो रिवोक मैसेज का गलत फायदा उठाकर हफ्तों, महीने और सालों पहले भेजे गए मैसेज को डिलीट करते हैं।

हालांकि अगर यूज़र 13 घंटे, 8 मिनट 16 सेकेंड में आपका मैसेज receive कर लेता है, तो अभी भी 1 घंटे, 8 मिनट 16 सेकेंड पहले भेजे गए मैसेज को Delete किया जा सकता है.इसके अलावा बात करें तो WhatsApp 5 नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है, इसमें Swipe to Reply, WhatsApp ads for Status, WhatsApp स्टीकर पैक, और WhatsApp inline image जैसे फीचर मौजूद हैं।

Swipe to Reply की मदद से यूजर किसी भी मैसेज को दाहिने तरफ स्वाइप कर रिप्लाई दे सकेंगे और इससे उनका समय भी बचेगा. इसके अलावा WhatsApp ads की बात करें तो कंपनी ने इंस्टाग्राम की तरह WhatsApp में भी ऐड पेश करने की प्लानिंग की है. WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp iOS वर्जन में ऐड पेश करने की प्लानिंग कर रहा है।।।

KVS Recruitment 2018: प्रधानाचार्य, पीजीटी, टीजीटी परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

KVS Recruitment 2018: प्रधानाचार्य, पीजीटी, टीजीटी परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी


केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रिंसिपल, उप-प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन और पीआरटी 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि प्रवेश पत्र प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन और पीआरटी की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किए गए हैं।

परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत करने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्रों की जांच के साथ-साथ उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन और पीआरटी 2018 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट i.e. kvsangathan.nic.in/ से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा और किसी अन्य लिंक साइट से नहीं।

ऐसे करें अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड-

चरण 1. सबसे पहले प्रिंसिपल, उप-प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन और पीआरटी की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
चरण 2. "प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन और पीआरटी 2018 प्रवेश पत्र / हॉल टिकट" पर क्लिक करें।
चरण 3. आवश्यक विवरण भरें
चरण 4. आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा। प्रवेश पत्र पर विवरण सावधानी से जांचें।
चरण 5. प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए इसे प्रिंट आउट करें।


Wednesday, October 3, 2018

Proper patola - official bejti krdi aaj to iski - diljit doshanjh | pareeniti | aastha gill| badshah


via IFTTT

Labels: ,

How to catch eagle.


via IFTTT

Labels: ,

Tuesday, October 2, 2018

RSMSSB Teachers Recruitment

RSMSSB Teachers Recruitment

राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने शिक्षकों के 1 हजार 310 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2018 है।

राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने शिक्षकों के 1 हजार 310 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2018 है. शिक्षकों के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही उम्मीदवार के पास NTT सर्टिफिकेट होना चाहिए.  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

पद का नाम
पूर्व प्राथमिक शिक्षा आध्यापक

कुल पदों की संख्या 
1 हजार 310 पद

योग्यता
पूर्व प्राथमिक शिक्षा आध्यापक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होने के साथ NTT कोर्स किया होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा
उम्मीदवार 1, जनवरी 2019 को 18 साल की उम्र प्राप्त कर चुका हो और 40 साल का नहीं हुआ हो।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

इच्छुक उम्मीदवार  www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।।

Labels:

How to download facebook videos without any application in a very simple method


via IFTTT

Labels: ,

Monday, October 1, 2018

खालो सुवारण गी नई तकनीक । बागड़ी भाषा मे । देखो और दब गे शेयर करो😀😀😀😀


via IFTTT

Labels: ,