ये है Tata Harrier SUV का आधिकारिक प्रदर्शन
ये है Tata Harrier SUV का आधिकारिक प्रदर्शन
Tata Motors ने घोषणा की है कि Harrier SUV को दिसम्बर 2018 के पहले हफ्ते में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा. इसका मतलब ये भी है की आने वाले कुछ दिनों में Tata Harrier की तस्वीरें लीक हो सकती हैं. ऐसा हर बड़े कार/मोटरसाइकिल के लॉन्च से पहले होता ही है. Harrier के लिए चौकस रहें।।
Tata Harrier इस ऑटो निर्माता की वो पहली गाड़ी है जिसमें OMEGA प्लेटफार्म का इस्तेमाल होगा वही प्लेटफार्म हिसे Land Rover के D8 प्लेटफार्म से लिया गया है. दूसरे शब्दों में कहें तो Tata Harrier के कस्टमर्स को Land Rover Discovery Sport प्लेटफार्म का भरतीय संस्करण मिलेगा.
जहां Tata Harrier के OMEGA प्लेटफार्म में Land Rover D8 प्लेटफार्म के महंगे एल्युमीनियम पार्ट्स की जगह स्टील पार्ट्स होंगे, Tata Motors इस बात का बखान कर रही है की D8 प्लेटफार्म की बाकी चीज़ें बरकरार रखी गयी हैं. इससे Harrier SUV को बेस्ट इन क्लास राइडिंग और हैंडलिंग परफॉरमेंस मिलेगा।।
Harrier भारत में Tata Motors की नयी फ्लैगशिप होगी और ये कीमत और पोजीशन के मामले में Hexa के ऊपर होगी. इसकी कीमत 15 लाख रूपए से थोड़े कम से शुरू हो सकती है और लीक भी इसी और इशारा करते हैं. इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 20 लाख रूपए से थोड़ा कम होने की उम्मीद है।।
शुरुआत में Tata Harrier सिर्फ डीजल वर्शन में आएगी और इसमें Jeep Compass वाला ही इंजन और मैन्युअल गियरबॉक्स होगा. लेकिन, Compass के 170 बीएचपी-350 एनएम ट्यूनिंग के इतर, इसका इंजन 140 बीएचपी-320 एनएम उत्पन्न करेगा. Tata Motors ने नए इंजन को Kyrotec 2.0 का नाम दिया है, और इस इंजन का मुख्य फीचर होगा इसका मल्टी-ड्राइव मोड. इस इंजन में एक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड होगा वहीँ Hyundai से लिया गया टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल होगा।।
Tata Harrier में फ्रंट और ऑल व्हील ड्राइव दोनों मोड उपलब्ध होंगे. लेकिन, इसमें लो रेंज मोड नहीं होगा. Harrier को कंपनी एक ऑफ-रोडिंग गाड़ी के बजाय रोड-परस्त मोनोकॉक SUV के तौर पर पेश करेगी जो हल्की-फुल्की ऑफ-रोडिंग हैंडल कर सकता है. Harrier एक 5-सीटर गाड़ी होगी और इसका इंटीरियर स्पेस बेस्ट इन क्लास होगा. चूंकि ये नयी SUV मार्केट में Tata Motors की फ्लैगशिप गाड़ी होगी, इसमें ढेर सारे फीचर्स के आने की उम्मीद है।।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home