Wednesday, February 10, 2021

सर्दी-जुकाम से लेकर पेट की समस्या से लौंग दिलाती है निजात

 *सर्दी-जुकाम से लेकर पेट की समस्या से लौंग दिलाती है निजात, जानिए गजब के फायदे* 

अगर ठंड के मौसम में आप सर्दी-जुकाम से परेशान है, तो लौंग का उपयोग जरूर करें। सर्दी जुकाम होने पर एक लौंग अपने मुंह में डालकर इसे चूसे इसके रस से आपको गले में दर्द, खराश और सर्दी से राहत मिलेगी।

दांतों के दर्द से परेशान है, तो लौंग आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होती है। लौंग के तेल में रुई डुबोकर दांत में दबा लें। इससे आपको दर्द में राहत मिलेगी

वहीं पेट की समस्या से निजात पाने के लिए एसिडिटी से राहत पाने के लिए लौंग खूब फायदेमंद होती है। अगर उल्टी जैसा लग रहा है, तो लौंग का सेवन आपको राहत दिलाएगा। अगर पेट फूला हुआ सा लग रहा है, तो भी आपको लौंग खाने से राहत मिलेगी।

मुंह की दुर्गेंध से परेशान है, तो लौंग का सेवन आपकी इस परेशानी को खत्म कर देगा। एक लौंग नियमित लें। धीरे-धीरे मुंह की दुर्गेंध से छुटकारा मिल जाएंगा।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लौंग बहुत उपयोगी होती है।

अगर अक्सर आप पेट दर्द या कब्ज से परेशान रहते है, तो सुबह पानी में दो बूंद लौंग का तेल डालकर पीने से आराम मिलता है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home