Sunday, September 30, 2018

UPTET 2018 Exam pattern

UPTET 2018 exam pattern 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा चार नवंबर को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in से कर सकते हैं। यहां जानें परीक्षा का पैटर्न:
उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा के दो पेपर होंगे यूपीटीईटी में सभी प्रश्न एक सही उत्तर के साथ चार विकल्प वाले बहुविक्लपीय प्रश्न होंगे। हर प्रश्न एक अंक होगा। नकारात्मक मूल्याकंन नहीं होगा।

पहला प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 1-5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं।  (प्राथमिक स्तर)
दूसरा प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 6-8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। ( उच्च प्राथमिक स्तर) 
जो दोनों स्तर  क्लास 1-5 तक और क्लास 6-8 के लिए शिक्षक बनना चाहते है उन्हें दोनों पेपरों में शामिल होना होगा। 

UPTET 2018: यूपी टीईटी के लिए आवेदन यहां upbasiceduboard.gov.in से करें आवेदन

पहले पेपर का पैटर्न अवधि 2.30 घंटे यानी 150 मिनट
विषय- प्रश्नों की संख्या
बाल विकास एंव शिक्षण विधि-      प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा प्रथम हिंदी ----प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा द्वितीय ( अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक) प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
गणित-----प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
पर्यावरणीय अध्ययन प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
कुल --150 MCQ अंक -150
दूसरे पेपर का  पैटर्न अवधि 2.30 घंटे यानी 150 मिनट
विषय- प्रश्नों की संख्या
बाल विकास एंव शिक्षण विधि-      प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा प्रथम हिंदी ----प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा द्वितीय ( अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक) प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
क गणित एवं विज्ञान शिक्षक के लिए गणित/विज्ञान
ख सामाजिक अध्ययन या सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए सामाजिक अध्ययन
ग-अन्य किसी शिक्षक के लिए क अथवा ख कोई भी
-प्रश्न- 60 MCQ अंक -60

कुल --150 MCQ अंक -150   .....

Labels: ,

1 Comments:

At April 12, 2019 at 5:53 AM , Blogger Veta said...


careerpowerghaziabad Coaching provides is the best facilities for the preparation of SSC, CTET, Banking, UP Police and UPTET in Ghaziabad.
Bank coaching in Ghaziabad
SSC coaching in ghaziabad
UPTET coaching in Ghaziabad
CTET coaching in Ghaziabad
NDA coaching in Ghaziabad
UP Police coaching in ghaziabad

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home