Tuesday, July 31, 2018

notebook manufacturing bussiness

How to start notebook manufacturing bussiness ?

NOTEBOOK MANUFACTURING BUSSINESS
नोटबुक बनाने का व्यवसाय ---- 
अगर आपके पास २ से ३ लाख रूपये किसी काम को शुरू करने के लिए है तो आप एक बहुत ही अच्छा काम शुरू कर  सकते है और कुछ ही दिनों में काफी ज्यादा इनकम पा  सकते है | 

इस कार्य को करने के लिए आपको जिन जिन चीजों की जरूरत है  वह है --
१)एक जगह जहा पर काम शुरू किया जा सके (एक साधारण दुकान में यह काम अछे से सुरु किया जा सकता है जिसमे सभी मशीने लगाई जा सकती है )|
२)एक मशीन कॉपी की कटाई के लिए जिस्का खर्च ३ लाख रु. है 
३) दूसरी मशीन जिससे कॉपी की स्टिचिंग की जाती है। ४)और आखिर में आपको उन मशीन पर काम करने के लिए कार्यकर्ताओं की जरूरत है। जो आप  रख भी सकते हो और पार्टनरशिप में काम करके खुद काम भी कर  सकते हो। 

नोट - निचे आपको सभी मशीन वीडियो में दिखा दी जाएगी इन्हे चलाना  आसान है कोई भी इन मशीनो को एक या दो दिन की ट्रेनिंग लेकर इन्हे चलाना सिख सकता है। ओर मशीन चला सकता है। 
इसके लिए आपको   कच्चा माल खरीदने के लिए पेज बनाने की फैक्ट्रीज में जाना होगा और उनसे कच्चा माल  लेना पड़ेगा उससे आपको कॉपी त्यार करके  अपना प्रोडक्ट बाजार में  उतरना होगा इसमें आप      २० % तक या इससे भी अधिक  मुनाफा कमा सकते हो। 



नोटबुक कटिंग मशीन----            

इसे चलाना बिलकुल आसान है इस पर काम करने के लिए कार्यकर्ता को कॉपी के साइज को सेट करना आना चाहिए 
यह मशीन आटोमेटिक होती है इसमें हाथ आने का या  कटने का कोई डर नहीं होता।

 ये मशीन सेफ्टी के लिए बहुत ही अच्छी है।  और यह चलने में बहुत ही आसान है। इसमें आटोमेटिक सेंसर लगे होते है। 
नोटबुक स्टिचिंग मशीन ---
 यह मशीन भी  चलने में बिलकुल आसान होती है इसे चलने के लिए सिर्फ दो घंटे सीखना बहुत होता है 
इससे सिर्फ कोपी को पिन लगाकर स्टिच किया जाता है। 
अधिक जानकारी के लिए आप कमेंट कर  सकते है।

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home