Sunday, September 30, 2018

UPTET 2018 Exam pattern

UPTET 2018 exam pattern 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा चार नवंबर को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in से कर सकते हैं। यहां जानें परीक्षा का पैटर्न:
उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा के दो पेपर होंगे यूपीटीईटी में सभी प्रश्न एक सही उत्तर के साथ चार विकल्प वाले बहुविक्लपीय प्रश्न होंगे। हर प्रश्न एक अंक होगा। नकारात्मक मूल्याकंन नहीं होगा।

पहला प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 1-5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं।  (प्राथमिक स्तर)
दूसरा प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 6-8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। ( उच्च प्राथमिक स्तर) 
जो दोनों स्तर  क्लास 1-5 तक और क्लास 6-8 के लिए शिक्षक बनना चाहते है उन्हें दोनों पेपरों में शामिल होना होगा। 

UPTET 2018: यूपी टीईटी के लिए आवेदन यहां upbasiceduboard.gov.in से करें आवेदन

पहले पेपर का पैटर्न अवधि 2.30 घंटे यानी 150 मिनट
विषय- प्रश्नों की संख्या
बाल विकास एंव शिक्षण विधि-      प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा प्रथम हिंदी ----प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा द्वितीय ( अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक) प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
गणित-----प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
पर्यावरणीय अध्ययन प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
कुल --150 MCQ अंक -150
दूसरे पेपर का  पैटर्न अवधि 2.30 घंटे यानी 150 मिनट
विषय- प्रश्नों की संख्या
बाल विकास एंव शिक्षण विधि-      प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा प्रथम हिंदी ----प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा द्वितीय ( अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक) प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
क गणित एवं विज्ञान शिक्षक के लिए गणित/विज्ञान
ख सामाजिक अध्ययन या सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए सामाजिक अध्ययन
ग-अन्य किसी शिक्षक के लिए क अथवा ख कोई भी
-प्रश्न- 60 MCQ अंक -60

कुल --150 MCQ अंक -150   .....

Labels: ,

SSC Recruitment 2018 No further extension of dates Apply Now

SSC Recruitment 2018 No further extension of dates; Apply Now




In a notice to all the applicants of the Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2018, the Staff Selection Commission has clearly mentioned that the last date for submission of online applications for the said examination is September 30, 2018 till 5 PM. It may be noted that no further extension will be granted beyond September 30, 2018 (5 PM), a release of the SSC mentioned.

Note:  the candidates who want to apply for the vacancies can do so through the official website, ssc.nic.in till 5 PM today.


However, candidates can make online payment of Fees up to October 3, 2018 (5 PM) and payment through Challan can also be made at the designated Branches of SBI within the working hours of the Bank up to October 3, 2018 provided the said Challan has been generated before the closing date of receipt of online applications i.e. September 30, 2018 (5 PM).



Labels:

UPTET 2018: सुबह 10 बजे फार्म भरा, 3 बजे मिला ओटीपी, घंटों प्रयास के बावजूद upbasiceduboard.gov.in वेबसाइट पर फार्म नहीं भर पा रहे अभ्यर्थी

UPTET 2018: सुबह 10 बजे फार्म भरा, 3 बजे मिला ओटीपी, घंटों प्रयास के बावजूद upbasiceduboard.gov.in वेबसाइट पर फार्म नहीं भर पा रहे अभ्यर्थी


UPTET 2018 online form: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2018 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहीं। शनिवार को लगातार छठवें दिन ऑनलाइन फार्म नहीं भरे जा सके। लोग घंटों  upbasiceduboard.gov.in  वेबसाइट पर प्रयास करते रहे लेकिन नतीजा शून्य रहा।
नैनी के प्रभात साहू ने सुबह 10 बजे फार्म भरा लेकिन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी नहीं आया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद चले गये तो दोपहर बाद तीन बजे ओटीपी नंबर का एसएमएस मोबाइल पर आ गया। ओटीपी कुछ मिनट के लिए ही मान्य होता है। 

यूपी टीईटी में अब वोटर आईडी मान्य, नहीं लिया जा रहा आधार नंबर
इसलिए जब तक वह फार्म भर पाते, ओटीपी बेकार हो गया। इसी प्रकार की समस्याएं बनी रहीं। चौक की रहने वाली अंजली केसरवानी सोमवार से परेशान हैं लेकिन फार्म नहीं भर सकी हैं। कभी ओटीपी नहीं आता तो कभी सर्वर फेल हो जाता है। करेली की हिना का भी यही हाल है।
हिना ने 24 घंटे में आठ बार फार्म भरने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

UPTET 2018 ऐसी होगी यूपी टीईटी परीक्षा, देखें परीक्षा का पैटर्न
पहले तो फार्म सबमिट नहीं होता, एक बार सबमिट हो जाए तो बफरिंग होने लगती है। उसके बाद स्क्रीन पर अकर्ड एरर लिखकर आ जाता है। एक बार एरर आने पर दोबारा प्रयास करें तो दूसरा मोबाइल नंबर मांगने लगता है।
पूर्व में किए गए प्रयास के आधार पर लिखकर आता है कि यह मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत है। समस्या यह है कि अभ्यर्थी कितने मोबाइल नंबर देंगे। 
खुला रहा एनआईसी, हालात सुधरने की उम्मीद

इलाहाबाद। टीईटी के ऑनलाइन आवेदन की समस्या के कारण एनआईसी कार्यालय शनिवार को अवकाश के दिन भी खुला रहा। बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव और निदेशक ने दिन में पहुंचकर स्थिति के बारे में जानकारी ली। रविवार से हालात सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है। शनिवार रात 12 बजे के बाद सर्वर कुछ देर रोककर तकनीकी कमियां दूर करने की कोशिश की गई।

इनका कहना है

टीईटी के ऑनलाइन आवेदन की समस्या रविवार से सुधरने की उम्मीद है। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी है और इसे ठीक करने के लिए हर कोशिश की जा रही है। 

हालात नहीं सुधरे तो बढ़ सकती है अंतिम तिथि

इलाहाबाद। टीईटी के ऑनलाइन आवेदन की स्थिति रविवार को नहीं सुधरती तो पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ सकती है। टीईटी-18 के लिए 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। पंजीकरण की अंतिम तिथि चार अक्टूबर शाम छह बजे तक है। आवेदन शुल्क पांच अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। पूर्ण रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की आखिरी तारीख छह अक्टूबर शाम छह बजे तक है।

अंतिम तिथि बढ़ाने को एक अक्टूबर को प्रदर्शन

इलाहाबाद। युवा मंच टीईटी आवेदन के लिए सर्वर दुरस्त कराने व अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एक अक्टूबर को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा। अध्यक्ष अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर युवाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
 

Labels:

Saturday, September 29, 2018

SSC: 10वीं पास के लिए 50000 से अधिक पदों पर भर्ती, 69100 होगी सैलरी

SSC: 10वीं पास के लिए 50000 से अधिक पदों पर भर्ती, 69100 होगी सैलरी


स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 54,953 GD कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते थे वह 30 सितंबर 2018 से पहले आवेदन कर सकते है. आवेदन  करने के  लिए अब कम ही समय बचा है. जानें- इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी.

SSC ने इस पद के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई को जारी कर दिया था. इससे पहले SSC की ओर से 17 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
SSC ने इस पद के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई को जारी कर दिया था. इससे पहले SSC की ओर से 17 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भर्तियां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के निकली हैं।

योग्यता- इस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की होनी आवश्यक है।

उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 01.08.2018 तक 18 साल से 23 साल होनी चाहिए।

आवेदन फीस- जनरल कैटेगरी के लिए 100 रुपये और SC/ST के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग के जरिए आवेदन फीस भर सकते हैं।

कैसे होगा चयन- लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर चयन किया जाएगा।
चयन होने के बाद उम्मीदवारों की भर्ती ऑल ओवर इंडिया में कहीं भी हो सकती है. बता दें, सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये दी जाएगी।
महिलाएं ओर पुरुष दोनों इस के लिए आवेदन कर सकते है ।


Friday, September 28, 2018

Get VIP mobile number @ very cheap rates


via IFTTT

Labels: ,

7th Pay Commission

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 2016 में केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का तोहफा दिया था. मोदी सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए सातवां वेतन आयोग को 01 जनवरी 2016 से लागू किया था. लेकिन कर्मचारी सरकार के द्वारा दिए जा रहे 7वें वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर 2.67 के परे 3.58 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार सैलरी की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर पिछले दिनों केंद्रीय कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया था. लेकिन इस बीच कुछ राज्यों में बढ़ी हुई सैलरी का तोहफा सरकारें देने जा रही हैं.
बता दें कि मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 2 फीसदी बढ़ा दिया था. इसके अलावा उनके टीएलसी भत्ते की अवधि को 2 साल के लिए बढ़ा दिया था. लेकिन केंद्रीय कर्मचारी उनकी सैलरी को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से परे बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं. अपने कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का लाभ देने वाले राज्यों में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं।
राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए वसुंधरा राजे सरकार ने कॉलेजों के शिक्षकों को बड़ा तोहफा देते हुए 7वें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ी हुई सैलरी का तोहफा दिया था. राजस्थान के अलावा हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 02 फीसदी बढ़े हुए डीए का तोहफा दिया था. जोकि 1 जुलाई 2018 से प्रभावी है.
वहीं मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों को राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले 7वें वेतन आयोग का तोहफा दिया था. 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी में बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2016 से मानी जाएगी. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को 32 माह का एरियर भी दिया जाएगा.
वहीं तमिलनाडु सरकार ने सरकारी डॉक्‍टरों की वेतन वृद्धि और प्रमोशन की मांग को लेकर एक कमेटी का गठन किया है. दरअसल राज्य के डॉक्‍टरों के अनुसार केंद्र और राज्‍य के डॉक्‍टरों की सैलरी एक है. लेकिन केंद्र में नियुक्‍त डॉक्‍टरों को प्रमोशन तेजी से मिलता है. राज्‍य सरकार में प्रमोशन 10 साल की देरी से होता है।।


Labels:

SSC Stenographer 2018: 29 सितंबर को जारी होगा SSC group C, D steno exam notification @ ssc.nic.in

Stenographer 2018 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 29 सितंबर 2018 को एसएससी आशुलिपिक 2018 की आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा. एसएससी आशुलिपिक 2018 परीक्षा अधिसूचना के बारे में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए सभी छात्रों को नियमित रूप आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नजर रखनी होगी. कर्मचारी चयन आयोग या SSC एसएससी आशुलिपिक 2018 (SSC Stenographer 2018) की परीक्षा आयोजित करेगा, आशुलिपिक ग्रेड सी और डी एसएससी आशुलिपिक 2018 के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए 29 सितंबर 2018 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे.
एसएससी आशुलिपिक 2018 परीक्षा के लिए अधिसूचना 29 सितंबर को जारी की जा सकती है. अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2018 की वैकेंसियों, परीक्षा तिथियां, योग्यता मानदंड आदि के बारे में जानकारी मिल जाएगी. एसएससी आशुलिपिक 2018 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / पूर्व सैनिक सैनिकों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को एसएससी आशुलिपिक 2018 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

SSC आधिकारिक अधिसूचना के साथ एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2018 वैकेंसियों का विवरण जारी करेगा. यदि एसएससी आशुलिपिक परीक्षा के लिए पिछले वर्षों की वैकेंसियों को देखें तो आशुलिपिक ग्रेड डी के लिए रिक्त पद की कुल संख्या 1276 है. एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2018 ग्रेड सी के लिए घोषित वैकेंसियों की कुल संख्या 429 है. इस साल भी वैकेंसियां समान रहने की उम्मीद है.
SSC Stenographer 2018, एसएससी आशुलिपिक 2018 परीक्षा केंद्र
एसएससी आशुलिपिक 2018 परीक्षा पूरे देश में विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाती है. परीक्षा केंद्र को अपने एसएससी आशुलिपिक 2018 फॉर्म भरते समय उम्मीदवार द्वारा भरे गए विकल्प के अनुसार आवंटित किया जाता है. कौशल परीक्षण भी पूरे देश में विभिन्न केंद्रों में आयोजित किया जाएगा.
SSC Stenographer Recruitment 2018, एसएससी आशुलिपिक 2018 भर्ती
स्टाफ चयन आयोग, एसएससी हर साल 2 अलग-अलग चरणों में आशुलिपिक परीक्षा आयोजित करता है. उम्मीदवार के लिए आशुलिपिक ग्रेड सी और डी के पद के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षा के दोनों चरणों को अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य है. पूरी भर्ती प्रक्रिया एसएससी आशुलिपिक परीक्षा पैटर्न 2018 के माध्यम से कराई जाएगी.
SSC Stenographer 2018 Exam Pattern, एसएससी आशुलिपिक 2018 परीक्षा पैटर्न
योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए एसएससी आशुलिपिक परीक्षा 2018 (एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2018) 2 अलग-अलग स्तरों पर आयोजित की जाएगी. पहले स्तर पर आशुलिपिक ग्रेड सी और डी परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण में कौशल परीक्षा परीक्षा होगी।

Thursday, September 27, 2018

SSC में 1100 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी

SSC: 1100 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी


जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC मौका लेकर आया है. बता दें, SSC ने 1100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें।

SSC ने 1100 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  ssconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं
आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2018 है।
मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनेल, पब्लिक ग्रीवेंस एंड पेंशन के बयान के मुताबिक, एसएससी ने विभिन्न विभागों / संगठनों में अलग-अलग कैटेगरी के खाली पड़े ग्रुप-बी (गैर-राजपत्रित) के 130 पद और ग्रुप-सी के 1136 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है.।।

इन सभी पदों पर नियुक्ति SSC के अलग-अलग रीजनल ऑफिस के जरिए की जाएगी। उत्तरी क्षेत्र में 36 कैटेगरी के 299 पद खाली हैं । 

क्षेत्र के अनुसार सभी पदों की पूरी जानकारी और विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर उम्मीदवार देख सकते हैं।इसके अलावा एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर भी ये जानकारी मौजूद है।
उम्मीदवार वेबसाइट www.ssconline.nic.in or www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं । 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) के आधार पर होगा


Tuesday, September 25, 2018

SSC jobs for 10th, 12th Graduate

1141 SSC Sarkari Naukri 2018::कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने अलग अलग पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। कुल 1, 141 पद हैं जिन पर भर्ती की जाएगी। अगर आप 10वीं, 12वीं पास या ग्रेजुएट हैंतो योग्यतानुसार आवेदन किए जा सकते हैं। अलग-अलग कुल 130 पोस्ट हैं जिनके 1 हज़ार 141 खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए ये प्रक्रिया शुरू की गई है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। यानि  वक्त बेहद कम बचा है। अगर आप भी इच्छुक और योग्य हैं इन पदों पर आवेदन करने के लिए तो अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आवेदन से पूर्व इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन और चयन की प्रक्रिया जान लेना ज़रूरी है ताकि आवेदन में किसी तरह की कोई गलती ना हो। नीचे अधिकारिक विज्ञापन का लिंक दिया जा रहा है। तो वही हम भी आपको इन पदों से संबंधित जानकारियां दे रहे हैं दो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगी।   
पद का नाम और संख्यास्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अलग-अलग 130 पोस्ट पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 1, 141 पद हैं जिन्हे भरा जाना है।  

 शैक्षिक योग्यता हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित है लिहाज़ा अधिकारिक विज्ञापन पर जाकर आप पदानुसार योग्यता देख सकते हैं। अपनी योग्यता के अनुसार ही आवेदन करें। अधिकारिक विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है।  

 आयु सीमा आयु सीमा हर पद के लिए अलग-अलग निर्धारित है जिसकी जानकारी अधिकारिक विज्ञापन से लें। वही खास श्रेणियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 5 साल, ओबीसी अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी गई है।  

 आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। वही विस्तार से पूरी जानकारी अधिकारिक विज्ञापन पर दी गई है। जहां से आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानी जा सकती है। लेकिन याद रहे आवेदन करने की आखिरी  तारीख 30 सितंबर है। 

 चयन प्रक्रिया इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

Labels:

SSC Recruitment 2018: More than 1000 vacancies against 130 posts at Staff Selection Commission, apply @ ssc.nic.in

SSC Recruitment 2018: The Staff Selection Commission or SSC has invited applications for more than 1000 posts through its official website – ssc.nic.in

It has been reported that many positions are vacant at various departments under the Commission and application process for the same has already started. Interested candidates can check the details of the vacancies by logging into the website of SSC.


According to the notification released by the Staff Selection Commission, there are 130 Group B (Non-Gazetted) and Group C posts against which 1,136 vacancies are available. Candidates can apply for the positions through the official website before the last date for submission of online applications.

Labels: , , ,

Saturday, September 22, 2018

SSC Recruitment 2018: Applications invited for Group B, Group C Posts

SSC Recruitment 2018: Applications invited for Group B, Group C Posts


n a major announcement for the candidates awaiting a job in the government sector, Staff Selection Commission, Government of India has advertised 130 categories of various Group B (Non –Gazetted) /Group ‘C’ posts having 1136 vacancies in different Departments/Organizations.

Interested and eligible candidates should fill up only online applications for these selection posts on the official website on or before the last date of application, i.e. September 30, 2018.
Recruitment for these vacancies falls under different Regional Offices of SSC. Northern Region of the Commission has 299 vacancies of 36 categories of posts.
Note: The region-wise details of all Posts/Vacancies in all Regional Offices and detailed Notice/Advertisement can be seen on www.ssc.nic.in and also on the website of Regional offices of SSC.
Unlike other vacancies, applicants can apply for multiple posts in multiple regions.
Selection Process: Selection of candidates shall be made on the basis of written exam to be conducted as Computer Based Exam. 

Labels: , , ,

Thursday, September 20, 2018

UPSC Exam Calendar 2019 Released

UPSC Exam Calendar 2019 Released, Check Dates Here

UPSC will conduct Civils Services prelims examination 2019on June 2, one day before the exam was held this year.


 
UPSC will conduct Civils Services prelims examination 2019 on June 2, one day before the exam was held this year. Union Public Service Commission (UPSC) has released the exam calendar for year 2019 today. According to the calendar, the CS main exam will be held on September 20, 2019. UPS has released the calendar for exams like Engineering Services (Preliminary) Examination, 2019, C.D.S. Examination (I), 2019, CISF AC (EXE) LDCE-2019, N.D.A. & N.A. Examination (I,  Civil Services (Preliminary) Examination, 2019, Indian Forest Service (Preliminary) Examination, 2019 through CS(P) Examination and I.E.S./I.S.S. Examination, 2019 today.
The candidates may also see the dates of exams like  Combined Geo-Scientist and Geologist Examination, Engineering Services (Main) Examination, 2019, Combined Medical Services Examination, 2019, Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2019, C.D.S. Examination (II), 2019, Civil Services (Main) Examination, 2019, N.D.A. & N.A. Examination (II), 2019 and Indian Forest Service (Main) Examination, 2019 from the website.
According to UPSC, the dates of notification, commencement and duration of Examinations/ RTs are liable to alteration, if the circumstances so warrant.
UPSC annual exam calendar 2019 is available at the official web portal of the Commission (upsc.gov.in).

Labels: , ,

Current affairs of 20 september 2018

20 september 2018 current affairs SSS,BANK& All Exam

Q.1एशिया की सबसे उच्चतम ज्वालामुखीय चोटी कौन सी है?

1.माउंट फुजी

2.माउंट दमावंद

3.माउंट ब्रोमो

4.माउंट ताकाओ

Q.2सूडान के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

1.हसन सालेह

2.उमर अल-बशीर

3.मौजाज़ मौसा अब्दल्लाह

4.सादिक अल महदी

Q.3 पूर्व एशियाई खेलों के चैंपियन गणपतराव अंडलकार किस खेल से जुड़े थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

1.बैडमिंटन

2.मुक्केबाजी

3.टेनिस

4.कुश्ती

Q4)विश्व की पहली हाइड्रोजन संचालित यात्री ट्रेन किस देश में शुरू की गयी?

1.स्पेन

2.जर्मनी

3.चीन

4.रूस

Q.5 भारत ने किस देश के साथ समुद्री सहयोग, पर्यटन और  प्रशिक्षण के क्षेत्र में तीन समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर  किए?

1.सर्बिआ

2.माल्टा

3.चेक गणतंत्र

4.फ्रांस

Q.6 केंट आरओ अपना दूसरा औद्योगिक संयंत्र किस शहर में लगाएगा?

1.लखनऊ

2.पुणे

3.नॉएडा

4.सूरत

Q.7 कौन सा राज्य डायल एफआईआर  योजना शुरू करेगा?

1.मध्य प्रदेश

2.हरियाणा

3.गुजरात

4.उत्तर प्रदेश

Q.8 भारत का पहल जेंडर न्यूट्रल हॉस्टल किस शहर में खुला है?

1.दिल्ली

2.मुंबई

3.बेंगलुरु

4.गुरुग्राम

Q.9 हाल ही में बांग्लादेश ने किस देश को अपना  चिट्टागोंग और मोंगला बंदरगाह इस्तेमाल करने  की स्वीकृति दी है?

1.श्रीलंका

2.म्यांमार

3.भारत

4.चीन

Q.10 2022 में एशियाई पैरालीम्पिक खेलों का चौथा संस्करण चीन का कौन सा शहर आयोजित करेगा?

1.बीजिंग

2.गुआंगज़ौ

3.हांग्जो

4.शंघाई

Q.11 कनाडा की कौन सी कंपनी ईस्ट वेस्ट पाइपलाइन  लिमिटेड Reliance Gas Transportation Infrastructure Ltd को 14,000 करोड़ में खरीदेगी?

1.ब्रूकफील्ड

2.ईगल

3.जे.पी.मौरगन

4.एलियांज

Q.12 उमियम झील, जिसे बारापानी झील के नाम से भी जाना जाता है, किस राज्य में स्थित है?

1.त्रिपुरा

2.उत्तराखंड

3.मेघालय

4.मणिपुर

Q.13 मालवा पठार निम्नलिखित राज्य का का हिस्सा नहीं है?

1.राजस्थान

2.गुजरात

3.महाराष्ट्र

4. मध्य प्रदेश

Q.14  डॉलागोबिंदा प्रधान का हाल ही में निधन हो गया, यह कौन थे?

1.खिलाड़ी

2.पत्रकार

3.राजनेता

4.कवी

Q.15 बिग बास्केट किस ऑनलाइन किराना कंपनी के साथ संभावित विलय करेगी ?

1.रिलायंस फ्रेश

2.ग्रोफर्स

3.अमेज़न पैंट्री

4.बाजार कार्ट

Q.16 कौन सी ई वाणिज्य कंपनी ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत की है?

1.अमेज़न

2.फ्लिपकार्ट

3.रिलायंस

4.एयरटेल

Q.17 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार – देश का सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए विराट कोहली के साथ किस एक और खिलाड़ी के नाम का प्रस्ताव भेजा गया है ?

1.पी वी सिंधु

2.साइना नेहवाल

3.मैरी कॉम

4.मीराबाई चानू

Q.18  केंद्र ने भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और किस बैंक के विलय का प्रस्ताव रखा है?

1.कैनरा बैंक

2.सिंडिकेट बैंक

3.विजया बैंक

4.पंजाब और सिंध बैंक

Q.19 आजादी के बाद पहली भारतीय महिला आईएएस अधिकारी का हाल ही में निधन हुआ, इनका नाम क्या था?

1.अरुणा सुंदरराजन

2.बी चंद्रकला

3.मुगधा सिन्हा

4.अन्ना राजम मल्होत्रा

Q.20 भारतीय स्टेट बैंक ने किसे अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है?

1.प्रशांत कुमार

2.अंशुला कांत

3.विकाश भूषण

4.नविन मिश्रा

Q.21 जापान ओपन 2018 का महिला एकल का किताब किसने जीता?

1.नोज़ोमी ओकुहारा

2.युकी फुकुशिमा

3.सयाका हिरोटा

4.कैरोलिना मैरिन

Q.22  एम्मी पुरस्कार 2018 में बेस्ट ड्रामा का पुरस्कार किसे मिला ?

1.सेवन सेकण्ड्स

2.गेम्स ऑफ़ थ्रोन्स

3.द अमेरिकन्स

4.द क्राउन

Q.23 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की एक रिपोर्ट के  अनुसार किस वर्ष तक 12 प्रमुख उद्योग क्षेत्र में मशीन 52% से अधिक मानव कार्य पर कब्ज़ा कर लेगी?

1.2040

2.2030

3.2025

4.2035

All Answer
Q1-2  ,Q2-3 , Q3-4, Q4-2, Q5-2,

Q6-3,Q7-4, Q8-2,Q9-3, Q10-3,

 Q11-1, Q12-3, Q13-3, Q14-3,

Q15-2,Q16-2, Q17-4, Q18-3,

Q19-4, Q20-1, Q21-4,

 Q22-2 ,Q23-3

Labels: , , ,

RBSE Supplementary Result 2018 rajeduboard.rajasthan.gov

RBSE Supplementary Result 2018-- 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री के नतीजे इस तारीख को हो सकते हैं जारी, देखें rajeduboard.rajasthan.gov


rajasthan board RBSE 10th and 12th Supplementary result 2018: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन (RBSE या BSER) अजमेर के कक्षा 10 और 12वीं के सप्लीमेंट्री के रिजल्ट 20 सितंबर को जारी हो सकते हैं। राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov या  rajresults.nic.in पर नतीजे घोषित किए जाएंगे। 
ऐसे चेक कर सकेंगे RBSE Supplementary Result 2018
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।

RBSE 10th Supplementary Result 2018 या RBSE 12th Supplementary Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोलनंबर और मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर सब्मिट करें।
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 11 जून को घोषित किया गया था। 10वीं की परीक्षा में कुल 79.86 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। इस बार सरकारी स्कूलों में 77.02 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों में 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। वहीं  12वीं में करीब 826,278 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 42,665 कॉमर्स में, 246,254 साइंस में और 537,359 स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज (आर्ट्स) में रजिस्टर्ड हुए थे।23 मई को आए नतीजों में साइंस व कॉमर्स में कुल 87.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।


Labels: , , ,

Wednesday, September 19, 2018

KVS Recruitment 2018

KVS Recruitment 2018


 केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा आयोजित 5193 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ऐसे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. जिन लोगों ने अभी तक केन्द्रीय विद्यालय संगठन में पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के पदों के लिए आवेदन पत्र नहीं भरे हैं. ऐसे उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के अंतिम तारीख को 23 सितंबर, 2018 के लिए बढ़ा दिया गया है



Labels: , , ,

UPTET Eligibility and fee

यूपीटीईटी 2018: योग्यता
यूपीटीईटी 2018 पात्रता और आरक्षण दिशा निर्देश संचालन निकाय द्वारा निर्धारित किए जाते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले व्यक्तियों को योग्यता मानदंडों की जांच करनी चाहिए. उनके बारे में एक संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है.
राष्ट्रीयता: उम्मीदवारों को यूपीटीईटी 2018 के लिए पात्र होने के लिए भारत के नागरिक होना चाहिए.
आयु सीमा: प्रतिभागियों को 18 से 35 वर्ष की उम्र के बीच होना चाहिए.
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को यूजीसी मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री (बीएड, डी.एड, बीटीसी, आदि) होना चाहिए और योग्यता परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना चाहिए.
यूपीटीईटी आरक्षण: आरक्षण केंद्र सरकार के मानदंडों के अनुसार लागू होगा. एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के लिए सीट आरक्षित होंगी.
यूपीटीईटी 2018: आवेदन शुल्क
1- सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए- 400 रुपए
2- एससी-एसटी के लिए- 200 रुपए
3- दिव्यांगों को शुल्क से छूट
यूपीटीईटी 2018: आवेदन पत्र कैसे भरें, आवेदन प्रक्रिया में 5 कदम होंगे.
1- यूपीटीईटी आवेदन पत्र भरने के लिए यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर upbeb.org और upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
2- ऑनलाइन पंजीकरण- अभ्यर्थियों को अपने और उनके अकादमिक योग्यता के बारे में बुनियादी विवरण दर्ज करना होगा.
3- दस्तावेज अपलोड करें- प्रतिभागियों को फॉर्म पर दिए निर्देशों के अनुसार अपनी हालिया, पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा.
4- आवेदन पत्र मुद्रित करें- उपरोक्त सभी चरणों को पूरा करने के बाद, उन्हें आगे की प्रक्रियाओं के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना चाहिए.

Labels: , , ,

Tuesday, September 18, 2018

UPTET 2018 Online Application To Start On 18 Sep Afternoon

Exam Regulatory Authority Uttar Pradesh is conducting UPTET 2018 (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) on November 4, 2018 as per government order number 1263/68-4-2018-2750/2012. Interested candidates are invited to apply online and important instructions for the same are announced.
UPTET 2018 apply online link shall be activated on September 18, 2018. Candidates can fill online form and pay fee online. Aspirants get a window of more than two weeks to apply online until October 4, 2018 until 6 PM. Last date to pay fee is October 5, 2018. Those who apply and submit form online can print in until October 6, 2018, 6 PM. Check details online.

Labels: , , ,

Gk quiz

1.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना→→→1885 ई.
2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)→→→1905 ई.
3. मुस्लिम लीग की स्थापना→→→1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा→→→1907 ई.
5. होमरूल आंदोलन1916 ई.
6. लखनऊ पैक्ट→→→दिसंबर 1916 ई.
7. मांटेग्यू घोषणा→→→20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट→→→19 मार्च 1919 ई.
9. जालियांवाला बाग हत्याकांड→→→13 अप्रैल 1919 ई.
10. खिलाफत आंदोलन→→→1919 ई.
11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित→→→18 मई 1920 ई.
12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन→→→दिसंबर 1920 ई.
13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत→→→1 अगस्त 1920 ई.
14. चौरी-चौरा कांड→→→5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्. थापना→→→1 जनवरी 1923 ई.
16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन→→→अक्टूबर 1924 ई.
17. साइमन कमीशन की नियुक्ति→→→8 नवंबर 1927 ई.
18. साइमन कमीशन का भारत आगमन→→→3 फरवरी 1928 ई.
19. नेहरू रिपोर्ट→→→अगस्त 1928 ई.
20. बारदौली सत्याग्रह→→→अक्टूबर 1928 ई.
21. लाहौर पड्यंत्र केस→→→8 अप्रैल 1929 ई.
22. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशनदिसंबर 1929 ई.
23. स्वाधीनता दिवस की घोषणा→→→2 जनवरी 1930 ई.
24. नमक सत्याग्रह→→→12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930ई. तक.
25. सविनय अवज्ञा आंदोलन→→→6 अप्रैल 1930 ई.
26. प्रथम गोलमेज आंदोलन→→→12 नवंबर 1930 ई.
27. गांधी-इरविन समझौता→→→8 मार्च 1931 ई.
28.द्वितीय गोलमेज सम्मेलन→→→7 सितंबर 1931 ई
29. कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट)→→→16 अगस्त 1932 ई.
30.पूना पैक्ट→→→सितंबर 1932 ई.
31. तृतीय गोलमेज सम्मेलन→→→17 नवंबर 1932 ई.
32. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन→→→मई 1934 ई.
33. फॉरवर्ड ब्लाक का गठन→ →→1 मई 1939 ई.
34. मुक्ति दिवस→→→22 दिसंबर 1939 ई. 35पाकिस्तान की मांग→→→24 मार्च 1940 ई. 36. अगस्त प्रस्ताव→→→8 अगस्त 1940 ई. 37. क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव→→→मार्च 1942 ई
.38. भारत छोड़ो प्रस्ताव→→→8 अगस्त 1942 ई.
39. शिमला सम्मेलन→→→ 25 जून 1945 ई. 40. नौसेना का विद्रोह→→→19 फरवरी 1946 ई.
41. प्रधानमंत्री एटली की घोषणा→→→15 मार्च 1946 ई.
42. कैबिनेट मिशन का आगमन→→→24 मार्च 1946 ई.
43. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस→→→16 अगस्त 1946 ई.
44. अंतरिम सरकार की स्थापना→→→2 सितंबर 1946 ई.
45. माउंटबेटन योजना→→→3 जून 1947 ई

Labels: , , ,

Monday, September 17, 2018

PM Narendra modi's birthday

भारतीय प्रधानमंत्री दामोदरदास नरेंद्रमोदी का जन्मदिन - 17 सितंबर

मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 में गुजरात के  वड़नगर में हुआ। 7 अक्टूबर,2001 से 22 मई ,2014 तक लगातार तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री  रहे । 2014 में वाराणसी सीट से लोकसभा का चुनाव के बाद 26 मई, 2014 को देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने जो आजादी के बाद पैदा हुऐ ।2014 में फोबर्स पत्रिका ने इन्हें दुनिया का 15वां सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया।

Labels: , , ,

Sunday, September 16, 2018

16 september world ozone day

16 september : world ozone day
16 सितंबर : विश्व ओजोन दिवस

विश्व ओज़ोन दिवस (अंग्रेज़ी:World Ozone Day) या ‘ओज़ोन परत संरक्षण दिवस’ 16 सितम्बर को पूरे विश्व में मनाया जाता है।

23 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO)की आम सभा में पूरे विश्व में इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। उस समय लक्ष्य रखा गया कि पूरे विश्व में 2010 तक ओज़ोन मित्र वातावरण बनाया जाए। यह लक्ष्य 2010 तक भी पूरी तरह से प्राप्त नही किया जा सका है।

Labels: , , ,

Story of a bird - Eagle (Story of Eagle)(Life of eagle)

Story of a bird - Eagle
 (Story of Eagle) 
 (Life of eagle)

बाज लगभग 70 वर्ष जीता है,
परन्तु अपने जीवन के 40वें वर्ष में आते आते उसे एक महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ता है।

उस अवस्था में उसके शरीर के तीन प्रमुख अंग निष्प्रभावी होने लगते हैं-

1. पंजे लम्बे और लचीले हो जाते है व
शिकार पर पकड़ बनाने में अक्षम होने लगते हैं।

2. चोंच आगे की ओर मुड़ जाती है और भोजन निकालने में व्यवधान उत्पन्न करने लगती है।

3. पंख भारी हो जाते हैं, और सीने से चिपकने के कारण पूरे खुल नहीं पाते हैं, उड़ानें सीमित कर देते हैं।

भोजन ढूँढ़ना, भोजन पकड़ना
और भोजन खाना....
तीनों प्रक्रियायें अपनी धार खोने लगती हैं।

उसके पास तीन ही विकल्प बचते हैं,
या तो देह त्याग दे,
या अपनी प्रवृत्ति छोड़ गिद्ध की तरह त्यक्त भोजन पर निर्वाह करे...
या फिर
स्वयं को पुनर्स्थापित करे,
आकाश के निर्द्वन्द्व एकाधिपति के रूप में।

जहाँ पहले दो विकल्प सरल और त्वरित हैं,
वहीं तीसरा अत्यन्त पीड़ादायी और लम्बा।

बाज पीड़ा चुनता है
और स्वयं को पुनर्स्थापित करता है।

वह किसी ऊँचे पहाड़ पर जाता है,
एकान्त में अपना घोंसला बनाता है,
और तब प्रारम्भ करता है पूरी प्रक्रिया।

सबसे पहले वह अपनी चोंच चट्टान पर मार मार कर तोड़ देता है..!
अपनी चोंच तोड़ने से अधिक पीड़ादायक कुछ भी नहीं पक्षीराज के
लिये।
तब वह प्रतीक्षा करता है
चोंच के पुनः उग आने की।

उसके बाद वह अपने पंजे भी उसी प्रकार तोड़ देता है और प्रतीक्षा करता है पंजों के पुनः उग आने की।
नये चोंच और पंजे आने के बाद
वह अपने भारी पंखों को एक एक कर नोंच कर निकालता है और प्रतीक्षा करता पंखों के पुनः उग आने की।

150 दिन की पीड़ा और प्रतीक्षा...
और तब उसे मिलती है वही भव्य और ऊँची उड़ान, पहले जैसी नयी।

इस पुनर्स्थापना के बाद वह 30 साल और जीता है,
ऊर्जा, सम्मान और गरिमा के साथ।

प्रकृति हमें सिखाने बैठी है-
पंजे पकड़ के प्रतीक हैं,
चोंच सक्रियता की और
पंख कल्पना को स्थापित करते हैं।

इच्छा परिस्थितियों पर नियन्त्रण बनाये रखने की,
सक्रियता स्वयं के अस्तित्व की गरिमा बनाये रखने की,
कल्पना जीवन में कुछ नयापन बनाये रखने की।

इच्छा, सक्रियता और कल्पना...
तीनों के तीनों निर्बल पड़ने लगते हैं.. हममें भी चालीस तक आते आते।

हमारा व्यक्तित्व ही ढीला पड़ने लगता है,
अर्धजीवन में ही जीवन
समाप्तप्राय सा लगने लगता है,
उत्साह, आकांक्षा, ऊर्जा....
अधोगामी हो जाते हैं।

हमारे पास भी कई विकल्प होते हैं-
कुछ सरल और त्वरित.!
कुछ पीड़ादायी...!!

हमें भी अपने जीवन के विवशता भरे
अतिलचीलेपन को त्याग कर नियन्त्रण दिखाना होगा-
बाज के पंजों की तरह।

हमें भी आलस्य उत्पन्न करने वाली वक्र मानसिकता को त्याग कर ऊर्जस्वित सक्रियता दिखानी होगी-
"बाज की चोंच की तरह।"

हमें भी भूतकाल में जकड़े अस्तित्व के
भारीपन को त्याग कर कल्पना की उन्मुक्त उड़ाने भरनी होंगी-
"बाज के पंखों की तरह।"

150 दिन न सही, तो एक माह ही बिताया जाये, स्वयं को पुनर्स्थापित करने में।
जो शरीर और मन से चिपका हुआ है, उसे तोड़ने और नोंचने में पीड़ा तो होगी ही,
बाज तब उड़ानें भरने को तैयार होंगे,
इस बार उड़ानें
और ऊँची होंगी,
अनुभवी होंगी,
अनन्तगामी होंगी....!

Labels: , , ,

Saturday, September 15, 2018

Important events of september 5

universalshiksha.blogspot.com

5 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ .

1666 - लंदन में लगी भीषण आग में 13,200 घर क्षतिग्रस्त हो गये और आठ लोगों की मौत हो गयी।

 1798 - फ्रांस में अनिवार्य सैन्य सेवा कानून प्रभाव में आया।

1836 - सैम ह्यूस्टन टेक्सास गणराज्य के राष्ट्रपति निर्वाचित।

1839 - चीन में पहला अफ़ीम युद्ध शुरू हुआ।

1914 - ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और रूस के बीच लंदन समझौता हुआ।

 1944 - ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने अपनी स्कॉटलैंड यात्रा शुरू की।

1972 - म्यूनिख ओलंपिक के दौरान फिलीस्तीनी समूह ब्लैक सितम्बर ने 11 इजरायली एथलीटों को बंधक बना लिया और बाद में उनकी हत्या कर दी।

 1975 - पुर्तग़ाल के प्रधानमंत्री गोंसालवेज़ ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

1987 - अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकनरॉय पर उनके बयान के लिये 17,500 डॉलर का जुर्माना ठोका गया।

 1991 - नेल्सन मंडेला अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये।

 1997 - अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने सन् 2004 में होने वाले ग्रीष्म ओलम्पिक खेलों का आयोजन एथेन्स में कराने का निश्चय किया।

1999 - वाई नदी समझौते को कार्यान्वित करने तथा रुकी हुई पश्चिमी एशिया शांति वार्ता को आगे बढ़ाने हेतु इस्रायल के प्रधानमंत्री एहुद बराक तथा यासिर अराफ़ात के मध्य शर्म अल शेख़ (मिस्र) में शांति समझौते पर हस्ताक्षर।

 2000 - नील्जिमालम्बा रूस में अंतर्राष्ट्रीय महिला संगठन की अध्यक्ष नियुक्त, वे इस पद को सुशोभित करने वाली पहली एशियाई महिला हैं।

2001 - फिजी में महेन्द्र चौधरी, जार्ज स्पेट और लाइसेनिया करासे संसद हेतु चुने गये।

2002 - अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई पर जानलेवा हमला, पर वे सुरक्षित रहे।

2005 - मंडला एयरलाइंस का विमान 091 इंडोनेशिया में सुमात्रा के एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 104 लोगों के अलावा आवासीय क्षेत्र के 39 लोगों की मौत हो गई।

2008- रतन टाटा के नेतृत्व में सोसायटी ऑफ़ इण्डियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेंट की।

 2009- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने दस कम्पनियों पर शेयर बाज़ार में क़ारोबार करने पर प्रतिबंध लगाया।

 2014 - विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अनुमान के मुताबिक, गिनी, लाइबेरिया, नाइजीरिया, सेनेगल और सिएरा लियोन में इबाेला वायरस से संक्रमित 3500 लोगों में से 1900 लोगों की मौत हो गयी।

5 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

 1986 - प्रज्ञान ओझा, भारतीय क्रिकेटर

1933 - लक्ष्मीनारायण रामदास - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित करने के लिए 'रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' पाने वाले भारतीय।

 1910 - फ़िरोज़ पलिया, भारतीय क्रिकेटर

1905 - वाचस्पति पाठक - प्रसिद्ध उपन्यासकार।

1888 - सर्वपल्ली राधाकृष्णन -भारत के दूसरे राष्ट्रपति

1872 - चिदंबरम पिल्लई - तमिल भाषा के विद्वान् और प्रख्यात समाज-सुधारक।

Labels: , , ,

15 september is celebrated as

15 september is celebrated as   

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस: 15 सितंबर 

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 15 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. यह दुनिया में लोकतंत्र की स्थिति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करता है. IDD के लिए विषय 'Democracy under Strain: Solutions for a Changing World' है.

यह दिवस लोकतंत्र के प्रचार और एकीकरण के लिए समर्पित राष्ट्रीय कार्यक्रमों को मजबूत करने के लिए 2007 में एक प्रस्ताव के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया था. यह दिवस पहली बार 2008 में मनाया गया था.

एंटोनियो गुटेरेश संयुक्त राष्ट्र के महासचिव हैं.

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में है

Labels: , , ,

ਮੋਬਾਈਲ ਦੀ ਵਰਤੋ

ਮੋਬਾਈਲ ਦੀ ਵਰਤੋ 
       
ਅੱਜ ਅਧੁਨਿਕ ਯੁੱਗ ਵਿਚ ਸੰਚਾਰ ਦੇ ਮਾਧਿਅਮਾਂ ਦੇ ਵਿਕਸਿਤ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਪੂਰੀ ਦੁਨੀਆ ਇਕ ਪਿੰਡ ਦਾ ਰੂਪ ਧਾਰਨ ਕਰ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਕੋਈ ਸਮਾਂ ਸੀ, ਜਦੋਂ ਮਨੁੱਖ ਨੇ ਹਾਲੇ ਇੰਨੀ ਤਰੱਕੀ ਨਹੀਂ ਸੀ ਕੀਤੀ ਕਿ ਉਹ ਆਪਣਾ ਸੰਦੇਸ਼ ਇਕ ਥਾਂ ਤੋਂ ਦੂਜੀ ਥਾਂ ’ਤੇ ਅੱਖ ਝਪਕਣ ਜਿੰਨੇ ਲੱਗਦੇ ਸਮੇਂ ਵਿਚ ਪਹੁੰਚਾ ਸਕਦਾ। ਪਰੰਤੂ ਵਰਤਮਾਨ ਵਿਚ ਸੰਚਾਰ ਦੇ ਪੱਖ ਤੋਂ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਲੈਸ ਮਨੁੱਖ, ਸੰਚਾਰ ਤਕਨੀਕਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਨਾਲ ਇੱਕੋ ਥਾਂ ਬੈਠਿਆਂ ਪੂਰੀ ਦੁਨੀਆ ਵਿਚ ਕਿਧਰੇ ਵੀ ਬੈਠੇ ਕਿਸੇ ਦੂਜੇ ਇਕ ਵਿਅਕਤੀ ਨਾਲ ਹੀ ਨਹੀਂ ਬਲਕਿ ਇੱਕ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕਈ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨਾਲ ਇੰਝ ਗੱਲਾਂ ਕਰ ਸਕਦਾ ਹੈ ਜਿਵੇਂ ਆਹਮੋਂ-ਸਾਹਮਣੇ ਬੈਠ ਕੇ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾਦੀਆਂ ਹਨ।


ਸੰਚਾਰ ਦੇ ਪੱਖ ਤੋਂ ਜੇਕਰ ਇਸ ਦੇ ਉਪਕਰਨਾਂ ਦੀ ਗੱਲ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ ਤਾਂ ਅੱਜ ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਸਭ ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਪ੍ਰਚਲਿਤ ਅਤੇ ਆਸਾਨ ਮਾਧਿਅਮ ਹੈ। ਅੱਜ ਹਰੇਕ ਵਿਅਕਤੀ ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਦੀਆਂ ਸਹੂਲਤਾਂ ਦਾ ਭਰਪੂਰ ਲਾਭ ਉਠਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਦੀ ਵਿਕਸਿਤ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਨਵੀਨਤਮ ਤਕਨੀਕ ਨੇ ਜਿੱਥੇ ਦੂਰ-ਦੁਰੇਡੇ ਬੈਠੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਵਿਚਕਾਰ ਗੱਲ ਕਰਨੀ ਆਸਾਨ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ, ਉੱਥੇ ਲਿਖਤੀ ਰੂਪ ਵਿਚ ਸੁਨੇਹੇ (ਐਸ. ਐਮ. ਐਸ, ਵਟਸਐਪ ਤਕਨੀਕ ਅਤੇ ਹੋਰ ਸ਼ੋਸਲ ਸਾਇਟਸ ਇੰਟਰਨੈਟ ਨਾਲ ਲਈ ਗਈ ਮਦਦ ਨਾਲ) ਵੀ ਭੇਜੇ ਜਾ ਸਕਦੇ ਹਨ। ਬਲਕਿ ਹੋਰ ਤਾਂ ਹੋਰ ਅਸੀਂ ਵਧੇਰੇ ਵਿਕਸਿਤ ਮੋਬਾਇਲ ਉਪਕਰਨਾਂ ਅਤੇ ਨੈਟਵਰਕ ਤਕਨੀਕਾਂ ਰਾਹੀਂ ਮੋਬਾਇਲ ਤੇ ਆਹਮੋ-ਸਾਹਮਣੇ ਇੱਕ-ਦੂਜੇ ਨੂੰ ਵੇਖ ਕੇ ਗੱਲ-ਬਾਤ ਵੀ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਾ।

ਜੇ ਇੰਝ ਕਹਿ ਲਿਆ ਜਾਵੇ ਕਿ ਤਕਨੀਕ ਨੇ ਸਾਨੂੰ ਸੰਚਾਰ ਦੇ ਪੱਖ ਤੋਂ ਇਕ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਸੰਪੰਨ ਮਨੁੱਖ ਬਣਾ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਤਾਂ ਇਸ ਵਿਚ ਕੋਈ ਅਤਿ ਕਥਨੀ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗੀ।ਪਰੰਤੂ ਹੁਣ ਸਵਾਲ ਪੈਦਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈਕਿ ਕੀ ਅਸੀਂ ਇਸ ਤਕਨੀਕ ਦੀ ਠੀਕ ਵਰਤੋਂ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ ਜਾਂ ਨਹੀਂ? ਇਹ ਇਕ ਗੰਭੀਰ ਅਤੇ ਬੇਹੱਦ ਵਿਚਾਰਨਯੋਗ ਪਹਿਲੂ ਹੈ।ਅੱਜ ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਦੀ ਤਕਨੀਕ ਨੇ ਸਾਡੇ ਜੀਵਨ ਵਿਚ ਕਈ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਬਦਲਾਅ ਲਿਆਂਦੇ ਹਨ, ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਜਿੱਥੇ ਅਸੀਂ ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਦੀ ਠੀਕ ਵਰਤੋਂ ਕਰਕੇ ਆਪਣੀ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਦੀ ਜੀਵਨ-ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਨੂੰ ਸੁਚਾਰੂ ਢੰਗ ਨਾਲ ਚਲਾ ਰਹੇ ਹਾਂ, ਉੱਥੇ ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਦੀ ਦੁਰਵਰਤੋਂ ਕਰਨ ਦੇ ਪੱਖ ਤੋਂ ਵੀ ਅਸੀਂ ਘੱਟ ਨਹੀਂ। ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਕਰਕੇ ਅਜੌਕੇ ਨੌਜਵਾਨ ਵਰਗ ਨੇ ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਦੀ ਜਿੰਨੀ ਦੁਰਵਰਤੋਂ ਕੀਤੀ ਹੈ, ਜਾਂ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ, ਉਸ ਦੇ ਕਈ ਮਾੜੇ ਨਤੀਜੇ ਸਾਨੂੰ ਅਕਸਰ ਹੀ ਅਖ਼ਬਾਰਾਂ ਆਦਿ ਵਿਚ ਪੜ੍ਹਨ-ਸੁਣਨ, ਜਾਂ ਆਪਣੇ ਆਲੇ- ਦੁਆਲੇ ਸਮਾਜ ਵਿਚ ਦੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲਦੇ ਹਨ।


ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਵਿਚ ਇੰਟਰਨੈਟ ਅਤੇ ਸੋਸ਼ਲ ਸਾਈਟਸ ਦੀ ਹੋਂਦ ਨੇ ਕਈ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਅਜਿਹੇ ਮਸਲੇ ਵੀ ਖੜ੍ਹੇ ਕੀਤੇ ਹਨ, ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਸਿੱਧੇ ਜਾਂ ਅਸਿੱਧੇ ਰੂਪ ਵਿਚ ਸਾਡੇ ਸਮਾਜ ਨੂੰ ਕਈ ਮਾੜੇ ਪ੍ਰਭਾਵ ਪਾਏ ਹਨ। ਇਨ੍ਹਾਂ ਮਸਲਿਆਂ ਵਿਚ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਰੂਪ ਵਿਚ ਲੜਕੀਆਂ ਨਾਲ ਜੁੜੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ, ਮੋਬਾਇਲ ਦੇ ਕੈਮਰਿਆਂ ਰਾਹੀਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਖਿੱਚ ਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਛੇੜ-ਛਾੜ, ਮਨਚਲੇ ਅਤੇ ਅਵਾਰਾ ਕਿਸਮ ਦੇ ਲੜਕਿਆਂ ਵੱਲੋਂ ਸਕੂਲਾਂ ਕਾਲਜਾਂ ਨੂੰ ਆਉਣ-ਜਾਣ ਵਾਲੀਆਂ ਅਤੇ ਬੱਸਾ, ਗੱਡੀਆਂ ਆਦਿ ਵਿਚ ਸਫਰ ਕਰਨ ਵਾਲੀਆਂ ਲੜਕੀਆਂ ਦੀ ਵੀਡਿਓ ਆਦਿ ਬਣਾ ਕੇ ਉਸ ਦੀ ਦੁਰਵਰਤੋਂ ਕਰਨਾ,ਮੋਬਾਇਲ ਰਾਹੀਂ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ’ਤੇ ਧਾਰਮਿਕ ਸੰਪਰਦਾਇਕਤਾ ਪੱਖੋਂ ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਧਾਰਮਿਕ ਭਾਵਨਾਵਾਂ ਨਾਲ ਖਿਲਵਾੜ ਕਰਨਾ, ਅਸ਼ਲੀਲਤਾ ਫੈਲਾਉਣਾ, ਹਿੰਸਕ-ਰੂਪੀ ਵਿਚਾਰਾਂ ਦਾ ਅਦਾਨ-ਪ੍ਰਦਾਨ ਕਰਨਾ ਆਦਿ ਮੁੱਖ ਵਰਤਾਰੇ ਹਨ ਜੋ ਕਿ ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਦੀ ਦੁਰਵਰਤੋਂ ਦੇ ਰੂਪ ਵਿਚ ਸਾਡੇ ਸਾਹਮਣੇ ਆ ਰਹੇ ਹਨ।ਇੰਨਾ ਹੀ ਨਹੀਂ ਬਲਕਿ ਨੌਜਵਾਨ ਵਰਗ ਨੂੰ ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਦਾ ਆਦੀ ਹੋਣ ਦੀ ਪ੍ਰਵਿਰਤੀ ਨੇ ਆਪਣੇ ਪਰਿਵਾਰ ਤੋਂ ਵੀ ਤੋੜ ਦਿੱਤਾ ਹੈ।

ਲਗਾਤਾਰ ਮੋਬਾਇਲ ਅਤੇ ਇਸ ਵਿਚਲੀਆਂ ਤਕਨੀਕਾਂ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਨੇ ਇਸ ਨੂੰ ਵਰਤਣ ਵਾਲੇ ਮਨੁੱਖ ਦੇ ਦਿਮਾਗ ਨੂੰ ਅਜਿਹੀ ਸੰਕਟਮਈ ਸਥਿਤੀ ਵਿਚ ਫਸਾ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਕਿ ਕਈ ਵਾਰ ਉਹ ਸਾਹਮਣੇ ਖੜੇ ਵਿਅਕਤੀ ਦੁਆਰਾ, ਉਸ ਨਾਲ ਕਈ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾਣ ਵਾਲੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਨੂੰ ਸਮਝਣ ਵਿਚ ਵੀ ਅਸਮਰੱਥਤਾ ਪ੍ਰਗਟ ਕਰਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਕੀਤੀ ਗਈ ਗੱੱਲ ਨੂੰ ਬਾਰ-ਬਾਰ ਪੁੱਛਦਾ ਹੈ, ਕਿ ਉਸ ਨੂੰ ਦੂਜੇ ਵਿਅਕਤੀ ਨੇ ਕੀ ਕਿਹਾ ਹੈ? ਸੋ ਮੋਬਾਇਲ ਦੀ ਹੋਂਦ ਨੇ ਬੇਸ਼ੱਕ ਇੰਟਰਨੈਟ ਅਤੇ ਸੋਸ਼ਲ ਸਾਈਟਸ ਰਾਹੀਂ ਸਾਡੇ ਦੋਸਤਾਂ-ਮਿੱਤਰਾਂ ਦੀਆਂ ਕਤਾਰਾਂ ਲੰਬੀਆਂ ਕਰ ਦਿੱਤੀਆਂ ਹਨ ਪਰੰਤੂ ਅਸੀਂ ਆਪਣੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਰਿਸ਼ਤਿਆਂ ਦਾ ਲਗਾਤਾਰ ਘਾਣ ਕਰਦੇ ਹੋਏਆਪਣੇ ਮਾਤਾ-ਪਿਤਾ, ਭੈਣ-ਭਰਾਵਾਂ ਤੋਂ ਲਗਾਤਾਰ ਟੁੱਟਦੇ ਜਾਂ ਰਹੇ ਹਾਂ।ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਪ੍ਰਤੀ ਇਕ ਹੋਰ ਬੇਹੱਦ ਖਤਰਨਾਕ ਸਮੱਸਿਆ ਵੀ ਕਾਫ਼ੀ ਚਰਚਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ਾ ਹੈ ਜੋ ਕਿ ਇਸ ਉਪਕਰਨ ਵਿੱਚੋਂ ਨਿਕਲਣ ਵਾਲੀਆਂ ਤਰੰਗਾਂ ਨਾਲ ਸੰਬਧਿਤ ਹੈ।


ਮੋਬਾਇਲ ਫ਼ੋਨ ਤਕ ਸਿਗਨਲ ਪਹੁੰਚਾਉਣ ਵਾਲੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਮੋਬਾਈਲ ਸੇਵਾ ਪ੍ਰਦਾਤਾਵਾ ਕੰਪਨੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਲਗਾਏ ਗਏ ਟਾਵਰਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਨਿਕਲਣ ਵਾਲੀਆਂ ਬੇਹੱਦ ਘਾਤਕ ਤਰੰਗਾਂ ਮੋਬਾਇਲ ਦੀ ਬਹੁਤ ਜਿਆਦਾ ਵਰਤੋਂ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਲਈ ਕਾਫ਼ੀ ਘਾਤਕ ਵੀ ਹਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਕਈ ਸਰੀਰਕ ਤੇ ਦਿਮਾਗੀ ਰੋਗ ਵੀ ਪੈਦਾ ਹੋ ਰਹੇ ਹਨ। ਜਿਸ ਨੂੰ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਰੱਖਦੇ ਹੋਏ ਮੋਬਾਇਲ ਦੀ ਲੋੜ ਮੁਤਾਬਕ ਵਰਤੋਂ ਹੀ ਠੀਕ ਹੈ।ਸੋ ਸਾਨੂੰ ਲੋੜ੍ਹ ਹੈ ਕਿ ਸੰਚਾਰ ਦੇ ਇਸ ਬਹੁਮੁੱਲੇ ਸਾਧਨ ਨੂੰ ਯੋਗ ਅਤੇ ਵਾਜਬ ਢੰਗ-ਤਰੀਕੇ ਨਾਲ ਮਰਯਾਦਾ ਵਿਚ ਰਹਿ ਕੇ ਵਰਤਣ ਦੀ, ਤਾਂਕਿ ਜਿੱਥੇ ਸਾਡਾ ਸਮਾਜ ਇਸ ਦੀ ਗਲਤ ਵਰਤੋਂ ਨਾਲ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਨਾ ਹੋਵੇ, ਉੱਥੇ ਅਸੀਂ ਖੁਦ ਵੀ ਆਪਣੇ ਘਰੇਲੂ ਪਰਿਵਾਰ ਅਤੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰਾਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਤੱਖ ਰੂਪ ਵਿਚ ਸਾਡੇ ਆਲੇ-ਦੁਆਲੇ ਵਿਚਰਦੇ ਸੱਜਣਾਂ-ਮਿਤਰਾਂ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਰਹੀਏ।

                  ਧੰਨਵਾਦ।

Labels: , , ,